Stock Market: 20 साल बाद शेयर बाज़ार का नियम बदला

  1. Home
  2. Technology

Stock Market: 20 साल बाद शेयर बाज़ार का नियम बदला

Stock Market

- 27 जनवरी से T+1 सिस्टम लागू


Stock Market: भारतीय इक्विटी मार्केट (Equity Market) 27 जनवरी को पूरी तरह एक छोटे ट्रांसफर साइकल में शिफ्ट होने वाला है जिसे T+1 सेटलमेंट कहा जाता है। नए नियम के लागू होने पर सेलर और बायर्स के खाते में कारोबार के खत्म होने के 24 घंटे के अंदर पैसा प्राप्त करने की अनुमति मिलेगी। अगर आप अपने पोर्टफोलियो में शामिल शेयर को बेचते हैं तो 24 घंटे के अंदर पैसा आपके खाते में क्रेडिट हो जाएगा। 27 जनवरी को सभी लार्ज-कैप और ब्लू-चिप कंपनियां T+1 सिस्टम में स्विच कर जाएंगी। 

मार्केट में अभी T+2 सिस्टम लागू

मार्केट में अभी T+2 सिस्टम लागू है। जिससे खाते में पैसा पहुंचने में 48 घंटे का समय लगता है। 27 जनवरी 2023 से इसमें बदलाव हो जायेगा। T+1 सेटलमेंट सिस्टम निवेशकों को फंड और शेयरों को तेजी से रोल करके अधिक ट्रेडिंग करने का ऑप्शन देगा। 

सेटलमेंट प्रोसेस T+2 के रोलिंग सेटलमेंट नियम पर बेस्ड 

सेटलमेंट साइकिल तब पूरा होता है जब किसी खरीदार को शेयर मिलते है और बायर्स को पैसे। अब तक भारत में सेटलमेंट प्रोसेस T+2 के रोलिंग सेटलमेंट नियम पर बेस्ड है। T+1 के निमय लागू होने पर मार्केट में लिक्विडिटी में बढ़ोतरी मिलेगी। 

निवेशकों पर इस नियम का असर

इस नियम के लागू होने के बाद मार्केट में नकदी अधिक मात्रा में उपलब्ध हो पाएगी।मार्केट के जानकारों के अनुसार अधिक नकदी उपलब्ध होने से निवेशक ज्यादा मात्रा में खरीद-बिक्री कर पाएंगे इससे बाजार का वॉल्यूम बढ़ जायेगा। 

ये भी पढ़ें : Rozgar Mela में 71 हजार युवाओं को मिला रोजगार

ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi की यात्रा का सबसे खतरनाक दौर

ये भी पढ़ें : Haryana News: बढ़ी एक और सरपंच की मुश्किलें

ये भी पढ़ें : Karnataka में लागू होगा Gujarat फॉर्मूला?

ये भी पढ़ें : IND vs NZ 1st ODI : कोहली और धवन का रिकॉर्ड तोड़ गिल ने बनाया नया रिकॉर्ड

Around The Web

Uttar Pradesh

National