RBI की नई तकनीक से बदल जाएगी बैंकिंग की सूरत

  1. Home
  2. Breaking news

RBI की नई तकनीक से बदल जाएगी बैंकिंग की सूरत

RBI

- भारत की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने अनूठा अवसर 


RBI : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अपने मॉड्यूल और डाटा एनालिसिस के लिए बदलाव करने की तैयारी में है। आरबीआई 2023-2025 की अवधि मेंआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) पर आधारित प्लेटफॉर्म 'उत्कर्ष 2.0' शुरू कर रहा है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस बारे में जानकारी दी।

बैंकिंग सिस्टम में पारदर्शिता लाने में कामयाबी

2019-2022 की अवधि के लिए पहला रणनीति ढांचा उत्कर्ष 2022 जुलाई 2019 में लॉन्च हुआ था। आरबीआई को इसके जरिए बैंकिंग सिस्टम में पारदर्शिता लाने में कामयाबी मिली। अब इसके आगे के चरण की तैयारी है। आरबीआई ने अपने बयान में बताया कि चुनौतीपूर्ण वैश्विक और घरेलू चुनौतियों की पृष्ठभूमि में उत्कर्ष 2.0 2023 से शुरू हो रहा है। 

भारतीय रुपये के लिए एक अनूठा अवसर 

उत्कर्ष 2.0 डिजिटल भुगतान करने के लिए भारत की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने और द्विपक्षीय और बहुपक्षीय व्यापार में भारतीय रुपये के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। इसका उपयोग उत्कर्ष 2022 की छह विजन स्टेटमेंट के साथ-साथ कोर ऑब्जेक्ट का निर्धारण करने के लिए किया जाएगा। उत्कर्ष 2.0 ग्राहकों के बीच बैंकों की साख को और मजबूत करेगा। 

ये भी पढ़ें- 

बहुत कम लोगों को पता है यूट्यूब से जुड़ा ये फैक्ट (k9media.live)

ऐसा क्या हुआ कि एक गांव बन गया 'भूतिया', अब वीरान गांव में सिर्फ भटकती आत्माएं (k9media.live)

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने RSS और BJP का किया धन्यवाद(k9media.live)

UIDAI ने Aadhaar Card होल्डर्स को दी चेतावनी(k9media.live)

WhatsApp पर ब्लॉक हो गए हैं तो फ्रिक मत कीजिए, ऐसे कर सकते हैं मैसेज (k9media.live)

युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों को बढ़ावा देना जरूरी - दिग्विजय चौटाला (k9media.live)

Around The Web

Uttar Pradesh

National