Sikkim Road Accident: सड़क हादसे में भारतीय सेना के 16 जवानों की गयी जान, चार घायल

- ट्रक तीन वाहनों का हिस्सा
Sikkim Road Accident: सिक्किम में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में सेना के 16 जवानों ने जान गवा दी, चार जवान घायल हो गए। यह दुर्घटना उत्तरी सिक्किम के जेमा में उस वक़्त हुई जब आर्मी ट्रक खतरनाक मोड़ पर खड़ी ढलान से नीचे फिसल गया। भारतीय सेना की तरफ से यह जानकारी साँझा की गयी है।
ट्रक तीन वाहनों का हिस्सा
यह ट्रक तीन वाहनों का हिस्सा था, जो चाटेन से चला और थंगू की ओर बढ़ रहा था। सेना ने कहा, 23 दिसंबर को 'उत्तरी सिक्किम के जेमा में सेना के एक ट्रक के साथ हुए दुखद सड़क हादसे में भारतीय सेना के 16 बहादुरों की जान चली गई।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए कहा
इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की जान जाना बेहद दुखद है। रक्षा मंत्री ने कहा, 'शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।'
ये भी पढ़ें-
बहुत कम लोगों को पता है यूट्यूब से जुड़ा ये फैक्ट (k9media.live)
ऐसा क्या हुआ कि एक गांव बन गया 'भूतिया', अब वीरान गांव में सिर्फ भटकती आत्माएं (k9media.live)
WhatsApp पर ब्लॉक हो गए हैं तो फ्रिक मत कीजिए, ऐसे कर सकते हैं मैसेज (k9media.live)
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस रूट से कल करेगी दिल्ली में एंट्री!