हाईवे पर शव के ऊपर से रातभर गुजरते रहे वाहन-

  1. Home
  2. Breaking news

हाईवे पर शव के ऊपर से रातभर गुजरते रहे वाहन-

agra accident


सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। इसके बाद उसके शव के ऊपर से रातभर वाहन गुजरते रहे। शव के टुकड़े 100 मीटर तक सड़क पर बिखर गए, सुबह राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

आगरा

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना सिकंदरा कीठम क्षेत्र में सोमवार सुबह सड़क पर एक क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की हालात देख कर स्थानीय लोगों के पसीने छूट गए। आशंका है कि रात में राहगीर जब सड़क पार कर रहा होगा, तब किसी तेज रफ्तार वाहन से टकरा गया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसके ऊपर से रातभर वाहन गुजरते रहे, जिससे शव के टुकड़े 100 मीटर तक सड़क पर बिखर गए। नेशनल हाईवे टू आगरा-दिल्ली मार्ग पर सोमवार सुबह करीब आठ बजे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थाना सिकंदरा कीठम गांव के पास सड़क पर एक शव पड़ा है। जिसके ऊपर से लगातार वाहन गुजर रहे हैं। मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने क्षत-विक्षत शव के टुकड़ों सड़क उठाकर उसे पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया है। डीसीपी विकास कुमार ने बताया कि मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त की है। मृतक गौरव (30) मध्य प्रदेश भिंड, गोविंद नगर का रहने वाला था। आगरा किस वजह से आया इस बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। 100 मीटर तक मिले टुकड़े
पुलिस अधिकारियों की आशंका है कि कड़ाके की ठंड और घना कोहरा होने के चलते राहगीर जब सड़क पार कर रहा होगा तो तेज रफ्तार वाहन ने उसे रौंद दिया होगा। इसके बाद उसके ऊपर से वाहन गुजरते रहे। पुलिस ने बताया कि शव की हालात इतनी क्षत-विक्षत थी कि सड़क पर शरीर के मांस के टुकड़े चिपक गए थे। करीब 100 मीटर तक शव के टुकड़े मिले हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

यह भी पढ़े-

सरकार के नोटबंदी के फैसले को सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट, चुनौती देने वाली सभी याचिकाएं खारिज

भारत में कोरोना का खतरा बढ़ा : एक्टिव केस 1500 के पार पहुंचे

अंबाला में मायके आई नई दुल्हन फरार

"They Dragged Her Body For 1.5 Hours": Eyewitnesses to a Delhi Woman's Death

* जहाँ आतंकियों ने आधार कार्ड देख-देखकर हत्याएं की थीं, वहीं आज धमाका:

Pathaan : शाहरुख खान की ‘पठान’ पर केआरके का बड़ा दावा

* Gautam Gambhir: इस प्लेयर को टीम इंडिया में शामिल करने पर गंभीर ने दिया बड़ा ब्यान

* ऋषभ पंत को प्राइवेट वार्ड में किया गया शिफ्ट, हालत में हो रहा सुधार

Around The Web

Uttar Pradesh

National