Adani Case : अडानी केस पर संसद से ED दफ्तर तक विपक्ष के 16 दलों का पैदल मार्च

  1. Home
  2. Breaking news

Adani Case : अडानी केस पर संसद से ED दफ्तर तक विपक्ष के 16 दलों का पैदल मार्च

adani case

विजय चौक पर ही लगे ब्रेक


Adani Case : संसद के बजट सत्र के चलते, कई विपक्षी दलों के नेताओं ने बुधवार दोपहर संसद से प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय तक विरोध मार्च शुरू किया। अडानी मामले में विपक्षी नेता जांच एजेंसी को शिकायत सौंपने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, विशेष रूप से, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) विरोध मार्च में भाग नहीं ले रही हैं। विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा विरोध मार्च के मद्देनजर विजय चौक पर भारी सुरक्षा तैनात की गई है। पुलिस विजय चौक पर घोषणाएं कर रही थी और मार्च कर रहे विपक्षी सांसदों को सूचित किया कि वे आगे मार्च न करें क्योंकि धारा 144 सीआरपीसी लागू है और क्षेत्र में किसी भी तरह के आंदोलन की अनुमति नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले आज, विपक्ष के राज्यसभा नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद कक्ष में अडानी समूह के मुद्दे पर एक बैठक के लिए कई विपक्षी सांसद एकत्र हुए। विपक्ष अडानी मुद्दे को उठाता रहा है और हिंडनबर्ग-अडानी रिपोर्ट की संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग करता रहा है। एक महीने के ब्रेक के बाद सोमवार को संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो गया। 

अवकाश विभाग-संबंधित संसदीय स्थायी समितियों को अनुदान की मांगों की जांच करने और उनके मंत्रालयों या विभागों से संबंधित रिपोर्ट बनाने में सक्षम बनाने के लिए था। विपक्ष के नियमित विरोध पर सदन में हंगामे और विरोध के बीच संसद को भी बार-बार बाधा सामना करना पड़ा है। इससे पहले सोमवार को संसद में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में 16 दलों ने हिस्सा लिया। 

ये भी पढ़ें :

Urfi Javed : उर्फी जावेद ने पहनी आइसक्रीम कोन ब्रालेट

Kareena Kapoor Workout Video On instagram : करीना कपूर ने दिखाई अपने बेस्ट वर्कआउट फ्रेंड की एक झलक

Pakistani News : इमरान की 18 घंटे बाद भी नहीं हो पाई गिरफ्तारी​​​​​​​

हरियाणा सिपाही भर्ती पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक:2413 सिपाहियों की नियुक्ति अटकी; सरकार की नॉर्मलाइजेशन पॉलिसी पर आपत्ति

लुधियाना में भांजे ने सिर में हथौड़े मार मामा की हत्या

Priyanka Chopra : निगाहें हटाना हो जाएगा मुश्किल, प्रियंका चोपड़ा ऑल व्हाइट लुक में लग रही बेहद हॉट

ऑस्कर के नॉमिनीज़ को इस साल मिले ₹1 करोड़ के गिफ्ट बैग में क्या-क्या है?

* 3 बच्चों की मां को लेकर भागा उसका प्रेमी व 3 बच्चों का पिता, शादी की

हरियाणा एसटीएफ 22 साल से फरार दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार

Around The Web

Uttar Pradesh

National