अंबाला में स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड:4 युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में पकड़े
हरियाणा के अंबाला कैंट में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर पर रेड करते हुए 4 युवक और युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। पंजोखरा थाना पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक, अंबाला कैंट की डिफेंस कॉलोनी स्थित स्पा सेंटर (नेचुरा एक्यूप्रेशर एवं सैलून) की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रेड की यहां 2 युवक और 2 युवतियों आपत्तिजनक हालत में मिले है। दोनों युवती हरियाणा से ही हैं।
आरोपियों की आज कोर्ट में पेशी
SHO पंजोखरा गुलशन कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर DSP हेडक्वार्टर के नेतृत्व में मंगलवार शाम को डिफेंस कॉलोनी में नेचुरा एक्यूप्रेशर एवं सैलून में रेड की। यहां 2 युवक और 2 युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आज आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
दीप होटल में भी चल रहा था सेक्स रैकेट
अंबाला कैंट की राय मार्केट स्थित दीप होटल में भी पिछले लंबे समय से देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने गत शनिवार शाम को रेड करके सेक्स रैकेट का पर्दाफ़ाश किया था। पुलिस ने यहां युवक-युवती को आपत्तिजनक हालात में पकड़ा था। यही नहीं, पुलिस ने युवक-युवती समेत होटल के 2 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था। साथ ही होटल संचालक दीपक बत्रा समेत 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
भी पढ़ें-
* अंबाला में स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड:4 युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में पकड़े
* IPL 2023 : फैन्स खुद तय करेंगे कैमरा एंगल, ये है मास्टरप्लान
* विदेश मंत्री का राहुल गांधी को करारा जवाब
* सरकारी विभागों से ली गई 7200 एकड़ जमीन पर बन रहा हिसार एयरपोर्ट और एविएशन हब – डिप्टी सीएम