नए साल का तोहफा- कंपनी FD पर दे रही 9.36 फीसदी का तगड़ा ब्याज

  1. Home
  2. Career

नए साल का तोहफा- कंपनी FD पर दे रही 9.36 फीसदी का तगड़ा ब्याज

shriram fixed deposite


 ICRA की AA+ रेंटिग वाली कंपनी FD पर दे रही 9.36 फीसदी तक का तगड़ा ब्याज

New Delhi:

Fixed Deposit Scheme: नए साल 2023 में अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposite) यानी एफडी (FD) में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. श्रीराम ग्रुप के श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड (Shriram Finance Limited) एफडी स्कीम के तहत शानदार  ब्याज ऑफर करने जा रही है. श्रीराम फाइनेंस ने FD Interest Rates को बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी ने एफडी की ब्याज दरों में 5 से 30 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की है. जिसके बाद अब श्रीराम फाइनेंस के फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने पर आपको 0.30 फीसदी अधिक ब्याज दिया जाएगा. आपको बता दें कि यह आपके लिए एफडी में निवेश करके कमाई करने का सुनहरा मौका है, क्योंकि अब श्रीराम फाइनेंस  एफडी स्कीम में निवेश करने पर 9.36 फीसदी तक की दर से ब्याज देगी. इसके साथ ही श्रीराम फाइनेंस सभी रिन्युअल पर 0.25 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज भी देगी. कंपनी ने 12 महीने से लेकर 60 महीने तक की एफडी स्कीम पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. तो चलिए आपको बताते हैं श्रीराम फाइनेंस के FD, नई ब्याज दर और बेनिफिट्स के बारे में...
श्रीराम फाइनेंस की ओर से ब्याज दरों में बदलाव के बाद 12 महीनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दरें 7 फीसदी से बढ़कर 7.30 फीसदी हो गई हैं. कंपनी ने 18 महीने में मैच्योर होने वाली FD की ब्याज दरों को 7.30 फीसदी से बढ़ाकर  7.50 फीसदी कर दिया है. इसके साथ ही साल भर यानी 24 महीने की FD की ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा हुआ है और यह 7.50 फीसदी से बढ़कर 7.75 फीसदी हो गई हैं.

यह भी पढ़े-

हाईवे पर शव के ऊपर से रातभर गुजरते रहे वाहन

सरकार के नोटबंदी के फैसले को सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट, चुनौती देने वाली सभी याचिकाएं खारिज

भारत में कोरोना का खतरा बढ़ा : एक्टिव केस 1500 के पार पहुंचे

अंबाला में मायके आई नई दुल्हन फरार

"They Dragged Her Body For 1.5 Hours": Eyewitnesses to a Delhi Woman's Death

* जहाँ आतंकियों ने आधार कार्ड देख-देखकर हत्याएं की थीं, वहीं आज धमाका

Around The Web

Uttar Pradesh

National