Unnao News: कोहरा बना भीषण आग की वजह
- छह घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद सामान्य स्थिति
Unnao News: आगरा एक्सप्रेस-वे पर बेहटामुजावर क्षेत्र में कोहरा ज्यादा होने से देर रात करीब 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से जा रहा ट्रक ट्राला एक्सप्रेस-वे के अंडरपास पुल के सेंटर डिवाइडर से जा टकराया और आग का गोला बन गया। जान बचाने के लिए ट्रक ट्राला चालक जसवीर सिंह व क्लीनर उसका चचेरा भाई हरवीर सिंह नीचे कूद गए। क्लीनर पुल से 30 फिट नीचे और चालक अंडरपास की सड़क पर सिर के बल गिरा। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
बीच डिवाइडर से जा टकराया ट्राला
सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को जीवित समझ औरास पीएचसी भेजा जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। एक घंटे की मशक्कत करने के बाद वाहन की आग को बुझाया गया। चालक जसवीर सिंह बुधवार रात करीब 12 बजे अपने चचेरे भाई क्लीनर हरवीर सिंह के साथ ट्राला में खली लेकर मध्यप्रदेश के मुरैना जिला से गोरखपुर जा रहा था। गौरिया कला गांव के पास अचानक संतुलन बिगड़ने से ट्रक गौरिया अंडर पास के बीच के डिवाइडर से जा टकराया। तेज झटका लगने की वजह से ट्रक ट्राला में आग लग गई।
दोनों की मौके पर मौत
घायल चालक व क्लीनर ने आग से बचाने के लिए छलांग लगाई लेकिन गिरने की वजह से दोनों की मौत हो गई। कोहरा अधिक होने से दोनों करीब एक घंटा सड़क पर ही पड़े रहे। लोगों ने भीषण कोहरे के बीच ट्राला को जलता देख 112 पर सूचना दी। 20 मिनट बाद पुलिस व यूपीडा कर्मी मौके पर पहुंचकर दमकल को जानकारी देकर ट्रक ट्राला में लगी आग को बुझाने की कोशिश में जुट गए।
छह घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद सामान्य स्थिति
हसनगंज से पहुंचे दमकल कर्मियों ने 20 मिनट बाद आग पर काबू पा लिया। इसी बीच किसी राहगीर ने क्लीनर के पड़े होने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने चालक व क्लीनर के पास मिले आधार कार्ड व मोबाइल में मिले नंबर से परिजन को हादसे की सूचना दी। करीब छह घंटे चले रेस्क्यू अभियान के बाद स्थिति सामान्य हुई। क्रेन की मदद से ट्राला को सड़क किनारे किया गया।
ये भी पढ़ें : AAP सरकार को नोटिस हुआ जारी!
ये भी पढ़ें : Joshimath Crisis: जोशीमठ में जमीन धंसने का सच!
ये भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra: पंजाब में अलग अंदाज में नज़र आये राहुल गाँधी
ये भी पढ़ें : Haryana News: बढ़ी एक और सरपंच की मुश्किलें