Imran Khan : पाकिस्तान में इमरान खान के घर पर पुलिस का कब्ज़ा

20 से ज्यादा कार्यकर्ता गिरफ्तार
Imran Khan : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार सुबह लाहौर से इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गए, जहां उन्हें तोशखाना मामले में अदालत में पेश होना है। कुछ घंटे बाद पंजाब पुलिस ने जमां पार्क स्थित घर पर छापा मारा। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने खान के आवास के प्रवेश द्वार से बैरिकेड्स हटा दिए और परिसर में प्रवेश किया।
पुलिस को यहां कैंप कर रहे कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस ने इमरान के समर्थकों पर लाठीचार्ज किया और करीब 20 लोगों को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इमरान के घर पर पार्टी द्वारा लगाए गए कार्यकर्ता शिविरों को साफ करने के लिए यह अभियान शुरू किया है।
खान के घर में घुसने से पहले पुलिस ने कहा कि धारा 144 लगा दी गई है, आप सभी से अनुरोध है कि यहां से चले जाएं। पुलिस ने मुख्य द्वार पर बुलडोजर चलाकर घर में प्रवेश किया और कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने यह भी दावा किया कि उनकी कार्रवाई के जवाब में खान के आवास के अंदर से सीधी गोलीबारी और पेट्रोल बम का सामना करना पड़ा। पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान मोलोटोव कॉकटेल बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी बरामद की है।
इमरान ने गिरफ़्तारी पर लगाया साजिश का आरोप
इमरान खान ने अपने लाहौर आवास पर पुलिस कार्रवाई की आलोचना की और अपने खिलाफ साजिश का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट किया, 'पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला किया जहां बुशरा बेगम अकेली हैं। ये किस कानून के तहत कर रहे हैं? यह उस योजना का हिस्सा है जहां भगोड़े नवाज शरीफ को नियुक्ति के लिए राजी करने के बदले में सत्ता में लाने का वादा किया गया है। तोशखाना मामले में खान कई बार न्यायालय की कार्यवाही से अनुपस्थित रहे। इसके चलते उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
ये भी पढ़ें :
* कोटकपूरा गोल्डी कांड में चार्जशीट दायर, CM मान और शिअद अध्यक्ष में छिड़ी जंग
* Punjab News : पंजाब में कल तक इंटरनेट बंद
* RBI Governor : आरबीआई गवर्नर ने भारतीय बैंकों को दी वार्निंग
* Donald Trump : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की फेसबुक पर वापसी
* रिश्वतखोरी के मामले में जीएमडीए का असिस्टेंट मैनेजर, सहकारी इंस्पेक्टर समेत पांच गिरफ्तार
* आंध्र प्रदेश, हिमाचल से तस्करी कर लाया जा रहा गांजा, चरस हरियाणा में जब्त
* कांग्रेस के खिलाफ ममता और अखिलेश ने बनाया नया मोर्चा
* नित्यानंद धोखाधड़ी में भी बन गया सरताज, अमेरिका के 30 शहरों से फर्जीवाड़ा करके किया एग्रीमेंट
* स्वरा भास्कर के रिसेप्शन में राहुल गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल आए नजर