बढ़ी राम रहीम की मुश्किलें

हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार से मांगा जवाब
Dera Sacha Sauda Ram Rahim : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत की पैरोल के खिलाफ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की याचिका पर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। SGPC द्वारा गुरमीत की पैरोल रद होने की पिटीशन पर हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया है जिसमें 17 फरवरी तक जवाब मांगा है।
तकनीकी कारणवश याचिका वापस ली
बीते सप्ताह SGPC के सदस्य भगवंत सिंह सियालका ने जनहित याचिका दायर की थी लेकिन तकनीकी कारणवश उन्होंने याचिका वापस ले ली थी। अब SGPC द्वारा एक प्रस्ताव पास कर सियालका के जरिये जनहित याचिका दायर कर हरियाणा सरकार के पैरोल देने के आदेश को चुनौती दी गई है।
वैधानिक नियमों के उल्लंघन पर सवाल
दायर याचिका में मंडल आयुक्त रोहतक द्वारा पैरोल देने में वैधानिक नियमों के उल्लंघन पर सवाल उठाए गए हैं। SGPC ने 20 जनवरी 2023 को आयुक्त रोहतक द्वारा गुरमीत सिंह को 40 दिन की पैरोल के आदेश को हरियाणा सदाचार कैदी अधिनियम 2022 की धारा-11 के प्रावधानों के खिलाफ बताते हुए रद्द करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें-
* Goa - चुनाव प्रचार में लगाए शराब घोटाले के पैसे, बढ़ेगी AAP की मुश्किलें?
* Entry Of Women In Masjid- सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
* IND vs AUS: कप्तान रोहित की चालाकी, देखें Video
* Sidharth Kiara- अलग अंदाज में दिखी मिसेज मल्होत्रा
* Adani Group के ठिकानों पर Raid- Himachal Pradesh
* ट्रांसजेंडर कपल ने दिया बच्चे को जन्म - देश में पहला अजूबा......
* Gold Silver Price : सोना और चांदी के दामों में उछाल
* सिद्धू की रिहाई मान के रहमों करम पर
* SBI Recruitment 2023 : एसबीआई बैंक में निकली इतने पदों पर बंपर भर्ती, जाने -