गर्लफ्रेंड को किया मैसेज तो दोस्त ने ली दोस्त की जान, दिल और प्राइवेट पार्ट निकाला, उंगलियां भी काट दीं

Hyderabad News
हैदराबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 22 साल के एक इंजीनियरिंग के छात्र ने अपने दोस्त की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि वह उसकी गर्लफ्रेंड के साथ चैटिंग कर रहा था। हत्या के बाद युवक ने उसका दिल और प्राइवेट पार्ट निकाल दिया। गर्दन और उंगलियां भी काट दी। फिर शुक्रवार को पुलिस स्टेशन जाकर खुद को पेश कर दिया।
आरोपी के बयान के बाद मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने मृतक का सिर कलम कर दिया, उसका दिल, आंतें सब निकाल दीं और शव को अब्दुल्लापुरमेट में पहाड़ियों में फेंकने से पहले उसकी उंगलियां काट दीं। उसने क्षत-विक्षत शव की तस्वीरें भी अपनी प्रेमिका को भेजीं। जानकारी के मुताबिक, आरोपी हरिहर कृष्णा और उसका दोस्त नवीन दिलसुख नगर में एक कॉलेज में साथ पढ़ते थे।
जिस लड़की की वजह से हरिहर ने दोस्त की हत्या की वह भी उसी कॉलेज में पढ़ती थी। हरिहर और नवीन दोनों को उस लड़की से प्यार हो गया। लेकिन नवीन ने पहले लड़की को यह बात बताई और फिर लड़की और नवीन दोनों के बीच रिलेशन बन गया। हालांकि कुछ साल बाद दोनों अलग हो गए और फिर लड़की हरिहर के साथ रिलेशनशिप में आ गई।
Also Read - 22 मई 2025 देश राज्यों से बड़ी खबरें
ब्रेकअप के बाद भी लड़की के साथ बात करता था
आरोपी ने पुलिस को बताया कि ब्रेकअप के बावजूद नवीन लगातार लड़की के कॉन्टैक्ट में था। उसे मैसेज और कॉल करता रहता था, जिससे कृष्णा बुरी तरह परेशान हो गया था। करीब तीन महीने तक ऐसा ही चलता रहा और आरोपी हरिहर मौके की तलाश करता रहा। 17 फरवरी को हरिहर और नवीन शराब के नशे में थे। दोनों में काफी कहासुनी हुई। इस दौरान हरिहर ने गुस्से में नवीन की गला दबाकर हत्या कर दी।
गुस्से में कृष्णा ने नवीन को मारने की योजना बनाई। पीड़ित को मारने से नहीं रुके, कृष्ण ने उसका सिर काट दिया, पेट काट दिया और उसका दिल चीर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने पीड़िता के गुप्तांग, उंगलियां भी काट दीं और उन्हें एक तरफ फेंक दिया। हत्या का पता तब चला जब आरोपी ने राचकोंडा पुलिस आयुक्तालय के तहत पुलिस स्टेशन के सामने खुद को पेश किया।
ये भी पढ़ें-
* गुरुग्राम में जी-20 की मेजबानी का साल भर दिखना चाहिए जोश - डिप्टी सीएम
* Pakistan: भीड़भाड़ वाले इलाके में ब्लास्ट, मोटरसाइकिल पर लगाया गया IED
* Delhi Liquor Policy : पूछताछ के लिए CBI ऑफिस पहुंचे सिसोदिया
* Mann Ki Baat: PM Modi बोले- 'समाज की शक्ति से देश की शक्ति बढ़ती है'
* Shardul Thakur Haldi Ceremony Photos : शार्दुल ठाकुर की हल्दी सेरेमनी की फोटो और वीडियो आई सामने
* HSSC Recruitment Detail : अब हरियाणा में ग्रुप C व D की भर्ती के लिए सरकार ने बनाया ये पोर्टल
* Umesh Pal Death Case: पूर्व सांसद अतीक अहमद की बढ़ीं मुश्किलें........इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज