Mann Ki Baat: PM Modi बोले- 'समाज की शक्ति से देश की शक्ति बढ़ती है'

  1. Home
  2. home

Mann Ki Baat: PM Modi बोले- 'समाज की शक्ति से देश की शक्ति बढ़ती है'

mann ki baat

मन की बात में पीएम लता मंगेशकर को याद कर हुए भावुक 


Mann Ki Baat: पीएम मोदी आज मन की बात के 98वें एपिसोड को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान PM Modi बोले 'मन की बात' को आप सभी ने जनभागीदारी की अभिव्यक्ति का अद्भुत प्लेटफॉर्म बना दिया है। सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर 'मन की बात' में हमने 3 प्रतियोगिता की बात की थी। ये प्रतियोगिताएं देशभक्ति पर गीत, लोरी और रंगोली पर आधारित थी। मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि देशभर के 700 से अधिक जिलों के 5 लाख से अधिक लोगों ने इसमें भाग लिया है।

लता मंगेशकर और उस्ताद बिस्मिल्लाह का जिक्र

mann ki baat pm modi

इस बीच पीएम मोदी ने लता मंगेशकर और उस्ताद बिस्मिल्लाह का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा - आज के इस अवसर पर मुझे लता मंगेश्कर की याद आना स्वभाविक है क्योंकि जब ये प्रतियोगिता प्रारंभ हुई थी। उस दिन लता दीदी ने ट्वीट कर देशवासियों से आग्रह किया था कि वे इस स्पर्धा से जरूर जुड़ें। कुछ दिन पहले 'उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार' दिए गए। ये पुरस्कार संगीत और कला प्रदर्शन के क्षेत्र में उभर रहे प्रतिभाशाली कलाकारों को दिए जाते हैं। 

भारत के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहन की बात

पीएम मोदी ने कहा कि समाज की शक्ति से कैसे देश की शक्ति बढ़ती है ये हमने 'मन की बात' के अलग-अलग एपिसोड में देखा। पीएम ने कहा मुझे वो दिन याद है जब हमने मन की बात में भारत के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहन की बात की थी। उस वक़्त देश में एक लहर सी उठ गई भारतीय खेलों के जुड़ने की इनमें रमने की और सीखने की।

ये भी पढ़ें-

Shardul Thakur Haldi Ceremony Photos : शार्दुल ठाकुर की हल्दी सेरेमनी की फोटो और वीडियो आई सामने

HSSC Recruitment Detail : अब हरियाणा में ग्रुप C व D की भर्ती के लिए सरकार ने बनाया ये पोर्टल

* Umesh Pal Death Case: पूर्व सांसद अतीक अहमद की बढ़ीं मुश्किलें........इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज

बबली के बयानों को धनखड़ ने बताया गैर जिम्मेदाराना

* विधानसभा में बड़ा खुलासा : हरियाणा में कर्ज से परेशान 23 किसान कर चुके सुसाइड, 25 प्रतिशत किसानों पर 10400 करोड़ का बकाया

* Earthquake: अब एक और देश में शक्तिशाली भूकंप

Delhi MCD Election Update : MCD स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव दोबारा कराने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National