आज दोपहर 2 बजे राज्यसभा में गरजेंगे PM मोदी

PM Modi Speech in Rajya Sabha Today
PM Modi Speech in Rajya Sabha Today : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के चल रहे बजट सत्र के दौरान गुरुवार को राज्यसभा में दोपहर 2 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को प्रस्ताव पर आखिरी स्पीकर के बोलने के बाद कहा, प्रधानमंत्री कल दोपहर 2 बजे जवाब देंगे। जानकारी के मुताबिक, राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस बुधवार को खत्म हो गई।
मोदी की पूरी स्पीच में अडाणी का नहीं था जिक्र
जानकारी के मुताबिक, अपने 85 मिनट के भाषण में उन्होंने राहुल गांधी के अडाणी पर पूछे किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। मोदी की पूरी स्पीच में अडाणी का जिक्र तक नहीं था। हालांकि PM विपक्ष की एकता से लेकर राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज जरूर कसते रहे। प्रधान मंत्री ने कहा, इससे पहले दिन में मोदी ने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने दोनों सदनों को अपने दूरदर्शी संबोधन में देश को दिशा दी।
उनके संबोधन ने भारत की 'नारी शक्ति' को प्रेरित किया और उनमें गर्व की भावना पैदा करते हुए भारत के आदिवासी समुदायों के आत्मविश्वास को बढ़ावा दिया। उन्होंने 'संकल्प से सिद्धि' का एक विस्तृत खाका दिया। उन्होंने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है, मजबूत लोकतंत्र के लिए रचनात्मक आलोचना जरूरी है और आलोचना एक 'शुद्धि यज्ञ' की तरह है।
प्रधानमंत्री ने मंगलवार को बहस के दौरान अपने भाषण में अडानी मुद्दे को लेकर सरकार पर तीखा हमला करने वाले राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया और कहा कि मंगलवार को किए गए कुछ भाषणों की उनके इकोसिस्टम ने सराहना की। "मैं कल देख रहा था। कुछ लोगों के भाषणों के बाद, कुछ लोग खुशी से कह रहे थे," ये हुई ना बात। ये कह के हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं। जब प्रधानमंत्री ने अपनी प्रारंभिक टिप्पणी की तब राहुल गांधी सदन में मौजूद नहीं थे। बाद में वह लोकसभा पहुंचे।
ये भी पढ़ें-
* Sidharth Kiara- अलग अंदाज में दिखी मिसेज मल्होत्रा
* Adani Group के ठिकानों पर Raid- Himachal Pradesh
* ट्रांसजेंडर कपल ने दिया बच्चे को जन्म - देश में पहला अजूबा......
* Gold Silver Price : सोना और चांदी के दामों में उछाल
* सिद्धू की रिहाई मान के रहमों करम पर
* SBI Recruitment 2023 : एसबीआई बैंक में निकली इतने पदों पर बंपर भर्ती, जाने -
* Digital Marketing: ये 4 क्षेत्र दे रहे जबरदस्त पैसा
* पानीपत में ASI रिश्वत लेते गिरफ्तार, महिला HC फरार
* Budget Session 2023 : खरगे के बयान पर राज्यसभा में हंगामा
* E20 Petrol Price : इथेनॉल पेट्रोल की इन शहरों में बिक्री शुरू, जाने कीमत